एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कस्तूरबाश्री विद्या निकेतन ढोरी सेकेंडरी स्कूल में एक अक्टूबर को सेन्ट्रल हॉस्पिटल (Central Hospital) ढोरी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यहां छात्राओं और शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में अस्पताल के डॉ.शल्या, शुभेंदु, लैब सहायक एवं सावित्री देवी सहयोगी ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की निःशुल्क जांच की गयी।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में कोविड से भी बचाव के उपाय बताए गए। इसमें कक्षा नवम एवं दशम की लगभग 100 छात्राओं ने शिविर में चिकित्सकीय जांच का लाभ लिया। कहा गया कि दस दिनों के बाद विद्यालय में पुनः शिविर लगाया जाएगा।
विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडेय ने सेन्ट्रल हॉस्पिटल चिकित्सक दल का आभार व्यक्त किया। यहां सेन्ट्रल हॉस्पिटल ढोरी के मुख्य फार्मेसीसिस्ट अजय कुमार झा, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा, अनिल चंद्र झा, पुष्पा सिन्हा, अवधेश कुमार सिंह, कुमार गौरव, प्रदीप कुमार महतो, शैलबाला कुमारी, इंदु सिन्हा आदि मौजूद थे।
213 total views, 1 views today