शिविर में 25 रहिवासियों का किया गया स्वास्थ्य जांच
प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। सेंटर ऑफ नेचुरल थेरेपी ट्रस्ट की ओर से बिष्णुगढ़ ल्र्कि के हद में गाल्होबार जय फार्मा क्लीनिक में 20 जनवरी को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 रोगियों का अपचार कर उनके बीच आवश्यक दवाई बांटी गई।
शिविर का शुभारंम आदर्श हेल्थ केयर अस्पताल के निदेशक योगेंद्र महतो ने किया। इस अवसर पर जय फार्मा क्लीनिक के निदेशक फलजीत ठाकुर समारोह के विशेष अतिथि रहे। शिविर में डॉ पिंकू गुप्ता ने मरीजों की जांच की। ज्ञात हो कि, यह शिविर बहु आयामी था।
इस संबंध में चिकित्सक डॉ पिंकू गुप्ता ने बताया कि शिविर के दौरान अधिकांश रोगियों में शुगर, बीपी व जॉइंट पैन की समस्या पाई गई, जबकि महिलाओं में खून की कमी पाई गई। उन्होंने बीपी और शुगर के रोगियों को चिकनाईयुक्त खाना न खाने की बात कही। साथ ही उन्हें सुबह की सैर करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि शिविर में पाँच हजार साल मर्र्मदा चिकित्सा प्राचीन पद्धति आधुनिक टियन्स इको लाइफ एवं वैज्ञानिक तकनीक के माध्यम से पूरे शरीर का जांच किया गया।
मौके पर डॉ फलजीत ठाकुर, डॉ योगेंद्र महतो, संतोष महतो, जितेंद्र कुमार, उमेश कुमार, दामोदर कुमार, कैलाश महतो, बनवारी महतो, सोमर महतो, पार्वती देवी, सुखिया देवी, ख़ातिमा निशा समेत गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
363 total views, 1 views today