अजित जायसवाल/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 जनवरी को आयोजित आउटडोर शिविर में 12 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच लेब तकनीकी पद्धति से किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार की ओर से लैब तकनीशियन आशुतोष कुमार (Ashutosh kumar) ने महिलाओं के हेमोग्लोबीन, रक्तचाप, मधुमेह, यूरिन आदि की जांच की। मौके पर एएनएम प्रतिभा कुमारी ने शारीरिक मैप व वजन की जांच करते हुए महिलाओं को दवा भी दी तथा रहन-सहन एवं भोजन में ज्यादा ध्यान देने संबंधी परामर्श दिए। शिविर में लोकडाउन के सारे नियमो का सख्ती से पालन किया गया।आयोजन में सहिया सदस्य किरण देवी, उषा देवी, सुमित्रा देवी आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।
291 total views, 1 views today