प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीनस्थ अंगवाली उत्तरी स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में 10 सितंबर को 25 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच ‘लेव-तकनीक’ पद्धति से हुई। यहां उपकेन्द्र को एएनएम (ANM) प्रतिभा कुमारी, सीएचओ शीला कुमारी ने स्वास्थ्य जांच में सक्रियता दिखाई।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के विभिन्न वार्डो से आई गर्भवती महिलाओं की यूरिन, बीपी, वजन, मधुमेह आदि अन्य प्रकार की जांच के साथ उन्हें आहार लेने संबंधी रोजमर्रे की उचित सलाह भी दी गई। यहां खासकर लॉकडाउन के नियमो का पालन किया गया। सहिया उषा देवी, किरण देवी, सुमित्रा देवी ने महिलाओं को केंद्र में लाने में अहम भूमिका निभाई।
254 total views, 1 views today