प्रहरी संवाददाता/कसमार(बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुकरपुर में 16 अप्रैल को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच डॉक्टर विपिन कुमार के द्वारा किया गया। स्वास्थ्य जांच के क्रम में बच्चों की शारीरिक कमजोरी और नेत्र से संबंधित मामला विशेष करके जांच के क्रम में पाया गया। डॉक्टर द्वारा बच्चों को उचित सलाह देते हुए सुविधानुसार खानपान पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
इस अवसर पर स्कूल के सचिव कुणाल किशोर ने डॉक्टर से समय-समय पर शिविर लगाकर जांच करने का आग्रह किया, ताकि सही समय पर बच्चों का स्वास्थ्य जांच एवं इलाज संभव हो सके।
169 total views, 1 views today