शिविर में कुल 102 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच व् उपचार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र सीएसआर तथा क्षेत्रीय अस्पताल के सौजन्य से 21 फरवरी को ऑफिसर क्लब कथारा में स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 102 मरीजों का स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गई।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर में कुल 102 मरीजों को पंजीकृत किया गया, जिसमें 10 मरीजों में मधुमेह के लक्षण पाया गया। वहीं शिविर में हाईपरटेंशन के 15, तथा 98 मरीजों को चिकित्सा सलाह तथा दवा दी गयी।
बताया जाता है कि उक्त शिविर में मुख्य रूप से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हाइपरटेंशन आदि की जांच कर मरीजों को आवश्यक दवाई दिया गया तथा रोग से बचाव के उपाय यथा नियमित भोजन, दवा का सेवन, रहन-सहन व्यायाम आदि के बारे में बताया गया, ताकि मरीज को कष्ट मुक्ति के अलावा उसके स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़े।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, क्षेत्रीय अस्पताल के महिला चिकित्सक डॉ निशा टोप्पो, डॉ राहुल कुमार, अस्पताल कर्मी सुनील कुमार जायसवाल, पुष्पा रानी एक्का, प्रदीप नंदी, महावीर राम, मोती देवी, आरती देवी, रिमझिम कुमारी, मनीषा टोप्पो, सीमा कश्यप, दीपिका तिग्गा, राहुल कुमार, रघुनाथ प्रजापति, महावीर, संतोष आदि उपस्थित थे।
53 total views, 53 views today