एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के सीएसआर मद से 29 जून को बोकारो जिला के हद मे चाँपी मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे कुल 32 रोगियों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा दी गयी।
सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता के निर्देश पर कथारा क्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुशील कुमार ने चांपी स्थित सामुदायिक भवन मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें आसपास के कुल 32 ग्रामीणों का मेडिकल जांच किया गया। जांच शिविर में डॉक्टर सुशील कुमार की मुख्य भूमिका रही। जांच के क्रम में रक्तचाप, मधुमेह सहित अन्य छोटी-मोटी बीमारियों का चेक अप किया गया।
वहीं महिलाओं के लिए भी उनके स्वास्थ्य से संबंधित जांच की गई। जांच के क्रम में डॉक्टर सुशील ने बताया कि अधिकतर रक्तचाप और मधुमेह रोग के बीमारी के लक्षण पाए गए, जिसे कथारा क्षेत्र के सीएसआर मद से मुफ्त इलाज के साथ साथ दवा का भी वितरण किया गया।
मौके पर चांँपी के स्थानीय मुखिया सहित जांच शिविर में पारा मेडिकल स्टाफ के रूप में फार्मासिस्ट आनंद नायक, अस्पताल कर्मी महावीर, बालो देवी का सराहनीय योगदान रहा।
150 total views, 1 views today