एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित विद्यालय अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 14 फरवरी को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का आयोजन सीसीएल सीएसआर मद से किया गया था।
इस शिविर में विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन के सचिव धीरज पांडेय, शिशु मंदिर तुपकाडीह के प्रधानाचार्य मंटू गिरि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
शिविर में आए हुए डॉक्टर्स की टीम में डॉक्टर रुखसाना, अजय कुमार झा, प्रीती लता बनर्जी, अणिमा तिर्की, मनोज गंझू आदि शामिल थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने डॉक्टर्स की टीम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। डॉक्टर्स की टीम ने कक्षा षष्ठम से नवम तक के सभी भैया बहनों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें विभिन्न प्रकार की दवाइयां दीं। दवाइयों में विटामिन, कैल्शियम, बुखार, ओआरएस पाउडर, आयरन की दवा आदि शामिल है।
बताया गया कि इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अवगत कराना था। शिविर में विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करता रहता है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहता है और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहता है। इस स्वास्थ्य जांच शिविर से विद्यार्थियों को काफी लाभ हुआ। उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक सुझाव भी मिले।
67 total views, 2 views today