एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के हांथी से प्रभावित टोला डुमरचुआं गांव में कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान तथा राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान के अनुरोध पर चिकित्सा शिविर लगाया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदकुमार पांडेय के निर्देश पर बोदा ग्राम के हांथी से प्रभावित टोला डुमरचुआं गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
शिविर में एम्पीडब्ल्यू सीताराम कुमार, एमटीएस कृष्ण कांत कुमार, बीटीटी पुरषोत्तम मुंडा, अस्पताल कर्मी धनेश्वर प्रसाद की टीम ने 16 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवा दी। वहीं टीबी रोग पीड़ित फुलदेव गंझु को दवा दिया गया। टीबी रोग ग्रसित फुलदेव गंझु को जांच के लिए सीएचसी बुलाया गया है।
आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय मुखिया ललीता देवी, जगेश्वर गंझु, सुरेश गंझू, सुलेन्द्र गंझु, कृष्ण गंझु, बलेशर गंझु, बाबूलाल गंझु, संतोष गंझु,, पार्वती देवी, सुगनी देवी व अन्य शामिल थे।
गौरतलब हो कि, कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर, मुखिया ललीता देवी व अन्य ने बीते 19 फरवरी को हांथी के हमले में जान गवांने वाले प्यासो देवी के परिजनों से मिलने डुमरचुआं गांव गए थे।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने बताया था कि मृतक प्यासो देवी के पति बिमार हैं। वहीं दुसरे ग्रामीण का एक पैर और एक हांथ कटा है, जिसे ईलाज की सख्त जरूरत है। इसके बाद कामता पंसस और राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ने गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों को ईलाज करने की मांग स्वस्थ विभाग से की थी।
138 total views, 1 views today