शिविर में लैब तकनीक पद्धति से 80 लोगों ने कराया ईलाज,मधुमेह जांच
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल (CCL) के केंद्रीय अस्पताल (Central Hospital) धोरी द्वारा सीएसआर मद से 4 दिसंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में मासिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मधुमेह (शुगर) प्रभावित मरीजों के लिए अलग से लैब-तकनीक पद्धति से जांच की व्यवस्था की गई थी।
केंद्रीय अस्पताल धोरी के वरीय चिकित्सक डाक्टर अनिरुद्ध डॉन ने अंगवाली गांव के विभिन्न वार्डों से आए लगभग 80 विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों की चिकित्सा की। साथ ही लैब तकनीक सुभेंदु नायक ने तकनीकी पद्धति से 28 लोगों की सुगर जांच किया।
जिसमें अधिकतर बुजुर्ग शामिल थे। सभी रोगियों के बीच फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने आया सावित्री देवी के सहयोग से दवाइयां वितरित किया, जबकि अस्पताल के मुख्य फार्मासिस्ट अजय कुमार झा ने निगरानी किया। स्थानीय सहयोगी में गौरीनाथ कपरदार, रियाज अहमद, सहिया उषा देवी, अरुण महतो, सुरेश रविदास, आले नबी अंसारी आदि शामिल थे।
423 total views, 1 views today