प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चरगी पंचायत के एटके स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 27 दिसंबर को लीड्स एवं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। यहां चलाये जा रहे समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाली सेवाओं के अलावे ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी चल रहे विभिन्न योजनाओं यथा धात्री माता, गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु के पोषाहार एवं टीकाकरण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, विद्यालय के पूर्व शिक्षा इत्यादि के बारे में लीडस संस्था के रविंद्रनाथ प्रमाणिक द्वारा ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति को सशक्त बनाकर किशोरियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी दी गई।
मौके पर आंगनबाड़ी सहायिका नमिता देवी, समिति के सदस्य एवं लीड्स संस्था के कार्यकर्ता राकेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।
191 total views, 1 views today