रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा मनोकामना सिद्धि आयोजित किया जायेगा।
संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों की 7 नवंबर को इसके बोकारो स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित एक बैठक में संस्थान का स्थापना दिवस सह वृक्ष दीपावली का भव्य कार्यक्रम शुभ धनतेरस 10 नवंबर को बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक कैंप 2 मोड़ स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में मनोकामना सिद्धि देववृक्ष कल्पतरु स्थल पर मनाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वंतरि की विधिवत पूजा अर्चना कर देश वासियों के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना किया जायेगा। साथ हीं स्वास्थ्य का दुश्मन प्रदूषण के विरुद्ध रहिवासियों को सचेत किया जाएगा।
संध्या समय यहां स्थित वृक्षों के नीचे सैकड़ों दीप जलाकर वृक्ष दीपावली मनाई जाएगी तथा प्राण रक्षक देव स्वरूप वृक्षों के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा। सभी पदाधिकारियों द्वारा आज कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया गया। कहा गया कि इस अवसर पर बोकारो के अनेकों पर्यावरण रक्षक तथा समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष रघुबर प्रसाद, उपाध्यक्ष वैद्य गणेश साव, महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, सचिव बबलू पांडेय, सलाहकार अक्षय दुबे, जल संरक्षण अभियान संयोजक अजीत भगत, नशामुक्ति अभियान संयोजक लक्ष्मण शर्मा एवं ललित प्रसाद उपस्थित थे।
191 total views, 1 views today