रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। शारदीय नवरात्र के शुभारंभ के अवसर पर 15 अक्टूबर को प्रातः 6.30 बजे से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के पर्यावरण संरक्षकों द्वारा संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में बोकारो के सिटी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। इस अवसर पर यहां प्रातः भ्रमण कर रहे रहिवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर संस्थान के महासचिव मुकुल ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। एक स्वस्थ नागरिक हीं देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में स्वास्थ्य के मद में हर वर्ष सरकार का लगभग सात हजार करोड़ का बजट होता है। साथ ही साथ आम जन का भी लगभग इतना ही अपनी जेब से खर्च होता है।
जिसका बहुत बड़ा हिस्सा स्वच्छता के माध्यम से बचाया जा सकता है। जो देश के अन्य विकास मद में खर्च कर सकते हैं। सबों को अपने आसपास और कार्य स्थलों को साफ रखने का संकल्प लेना होगा, तभी देश के हर हिस्से को स्वच्छ रखा जा सकता है। यह सबों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
साफ सफाई कार्यक्रम में शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के अलावा जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मानी, शैलेंद्र तिवारी, आर के प्रसाद, बबलू पांडेय, ऋषभ महतो, सोनू महतो, आयुष मिश्र, राम सिंह राजपूत, कुशेश्वर नाथ मिश्र, जे. प्रसाद, श्याम बिहारी सिंह, मयंक कुमार सिंह, राहुल गोस्वामी और रित्विक कुमार सहित कई पर्यावरण संरक्षकों ने स्वच्छता अभियान में भाग लेकर सिटी पार्क में आयोजित स्वच्छता अभियान को सफल बनाया।
167 total views, 1 views today