एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते 28 मई को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय रिजनल सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर जलने की घटना को लेकर मुख्यालय का दो सदस्यीय टीम 29 मई को कथारा पहुंचा। टीम ने स्थल निरीक्षण के बाद घटना को लेकर परियोजना अभियंता कक्ष में स्थिति की समीक्षा को लेकर बैठक की।
ज्ञात हो कि बीते 28 मई की दोपहर कथारा चार नंबर स्थित रीजनल सब स्टेशन अचानक आग के गोले से धधक उठा था। यहां लगा जारंगडीह फिडर का 33KVA /11KVA/500MVA क्षमता वाला ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया गया।
इस घटना के दूसरे दिन 29 मई को सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ अधिकारी रोहित कुमार व एक अन्य मुख्यालय के विद्युत अधिकारी सब स्टेशन जाकर जले ट्रांसफार्मर का अवलोकन किया तथा वहां कार्यरत कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की।
घटना को लेकर मुख्यालय अधिकारी ने संध्या पीओ कार्यालय परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। उक्त बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक मांईस सेफ्टी सीबी तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, वरीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक एल बी सिंह, परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक मोहन कुमार, परियोजना के सेफ्टी प्रबंधक अवनीश कुमार दिवाकर आदि उपस्थित थे। उक्त बैठक के बाद टीम महाप्रबंधक कार्यालय जाकर क्षेत्र के जीएम डीके गुप्ता से भेंट की।
इस अवसर पर कथारा कोलियरी के प्रभारी परियोजना पदाधिकारी सह कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की घटना से कंपनी को काफी क्षति हुई है। उन्होंने क्षति राशि को लेकर पूछे जाने पर कहा कि तमाम विषय वस्तुओं को लेकर ही मुख्यालय टीम यहां आई है।
उन्होंने बताया कि टीम यह निर्धारित करेगी कि कितनी की क्षति हुई है और दोषी कौन है यह जांच के बाद हीं स्पष्ट होगा। वहीं मुख्यालय रांची के आईएसओ अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि 30 मई को भी वे मामले की जांच करेंगे उसके बाद ही हुई क्षति के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
160 total views, 1 views today