एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक उत्खनन सुबोध कुमार ने 6 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान का दौरा किया। मुख्यालय महाप्रबंधक के साथ क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार उपस्थित थे।
इस अवसर पर जारंगडीह खुली खदान कार्यालय परिसर में स्थानीय अधिकारियों के साथ उत्पादन, उत्पादकता तथा गुणवत्ता को बनाए रखने को लेकर बैठक किया गया। साथ ही उत्पादन की निरंतरता बनाए रखने और लक्ष्य प्राप्ति के अलावा खदान में कार्यरत कर्मियों की समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक में विशेष बल दिया गया।
बताया जाता है कि उक्त बैठक में मुख्यालय महाप्रबंधक उत्खनन सुबोध कुमार ने कहा कि मशीनों के सुरक्षा तथा उसकी गुणवत्ता पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि हम उत्पादन गतिविधियों को संपूर्ण तौर पर प्राप्त करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। इसके लिए तमाम अधिकारियों तथा कर्मियों को सतत प्रयासरत रहने की जरूरत है। क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने खदान क्षेत्र में उत्पादन और मशीनों के संचालन को अधिक कुशल बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया।
साथ ही कहा कि विभागीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यालय स्तर से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए संसाधन और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कर्मियों को एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया। कहा कि इससे न केवल उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि अधिक सुरक्षित और प्रभावी ढंग से उत्पादन संभव हो पाएगा।
इस अवसर पर मुख्यालय महाप्रबंधक ने कामगारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में जारंगडीह परियोजना को एक डोजर और दो डंपर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि कार्यरत कर्मचारियों पर ही खदान में उत्पादन का निर्वाह रहता है। इसलिए उनकी आवश्यकताओं और सुविधाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसके लिए प्रबंधन हर संभव सहयोग के लिए तैयार है।
मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्र के विभागाध्यक्ष उत्खनन अभिजीत दत्ता, विक्रय एवं गुणवत्ता अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जारंगडीह कोलियरी प्रबंधक सुनील कुमार यादव, परियोजना अभियंता विद्युत एवं यंत्रिक सुमन कुमार, परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, आउटसोर्सिंग नोडल प्रबंधक नीरज कुमार, प्रबंधक सेफ्टी संतोष कुमार आदि ने कामगारों को अधिक तत्परता दिखाने का संकल्प दिलाया।
मौके पर उत्कृष्ट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी यथा सर्वश्रेष्ठ पर्यवेक्षक राजेश कुमार, डंपर ऑपरेटर अरुण कुमार प्रसाद, शॉवेल ऑपरेटर मोहम्मद मुस्तकीम, सर्वश्रेष्ठ पंप फीटर छोटन यादव, सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रीशियन सूरज कुमार, सर्वश्रेष्ठ डोजर ऑपरेटर बैजनाथ मांझी, सर्वश्रेष्ठ शॉवेल फीटर शुकर मोदी, सर्वश्रेष्ठ ड्रिल फीटर रमेश कुमार, सर्वश्रेष्ठ डंपर फीटर ताहिर अंसारी, सर्वश्रेष्ठ डोजर फीटर अजय महतो के अलावा आउटसोर्सिंग कंपनी कृष्णा इन्फ्रा. के शॉवेल ऑपरेटर राजेश गुप्ता तथा एनईपीएल के शॉवेल ऑपरेटर दीपक कुमार सिन्हा को महाप्रबंधक सहित उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। यहां कोलियरी प्रबंधक सुनील कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महाप्रबंधक उत्खनन तथा क्षेत्र के महाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया।
76 total views, 1 views today