प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के दामाद सह बीते कुछ माह पूर्व अंगवाली राजकीय मध्य विद्यालय से सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार बीते 20 जून को छोटी व्यवसाय से जुड़ गए।
जानकारी के अनुसार स्कूल के बगल स्थित गणेश मार्केट में उन्होंने मां कल्याणी स्टेशनरी एवं जेरॉक्स सेंटर का शुभारंभ किया। उद्घाटन सेवानिवृत वरीय शिक्षक मोहन राम शर्मा, समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार ने अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काटकर किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण ने बताया कि अपने पुत्र सुरेश को भी वे व्यवसाय से जोड़ेंगे। मौके पर उनके ससुर भोला कपरदार, मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एलडी मुंडा, यमुना प्रसाद, विसून रजवार, रामप्रवेश मिश्रा, रामपद बाबा, वार्ड सदस्य भोला राज, धोना रजवार, हरिलाल महतो, रिझू मिस्त्री आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।
211 total views, 1 views today