मुखिया ने किया जैना पंचायत में मच्छरदानी का वितरण

फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जैना पंचायत की मुखिया सरिता देवी (Head of jaina panchayat Sarita devi) द्वारा 7 जनवरी को क्षेत्र के जरुरतमंदो के बीच लगभग 4000 मेडीकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया। मच्छरदानी बोकारो जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जैनामोड़ रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र के माध्यम से दिया गया।
इस मौके पर मुखिया सरिता देवी ने कहा कि उनके पंचायत क्षेत्र में सभी वर्ग के लोग रहते हैं। जैना पंचायत एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र के नालियों में पानी जमा होने के कारण मच्छर उत्पन्न होते हैं। मच्छरदानी पाने के बाद अब उनके पंचायत के रहिवासियों को मच्छर नहीं काटेगा। इसमें जानलेवा मच्छर से कोई बीमारी नहीं होगी। मैं आशा करती हूं कि हम लोगों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। मगर जरीडीह बीडीओ हमारे पंचायत को सभी प्रकार का सहयोग करते रहेंगे। यह उन्हें पूर्ण विश्वास है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य बाबूचंद, सांसद प्रतिनिधि अर्चना देवी आदि मौजूद थे।

 292 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *