प्रहरी संवाददाता/बड़बिल (क्योंझर)। केंदूझर जिला के हद में डिमिरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण चन्द्र सेनापति को विद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किये जाने की सूचना है। पुलिस उक्त प्रधान शिक्षक को हिरासत में लेकर आरोपों की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय आरोपी शिक्षक नारायण चन्द्र सेनापति से नाराज चल रहे अभिभावकों ने विद्यालय में प्रधानाध्यापक को बंद कर दिया था। तेलकोई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के क्रम में थाना प्रभारी साई प्रभा राउत ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया।
वहीं प्रधानाध्यपक सेनापति ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। अभिभावकों एवं छात्राओं द्वारा शिकायत के अनुसार, सेनापति कक्षा सातवीं और आठवीं की आदिवासी छात्राओं को विभिन्न बहाने से अपने कार्यालय में बुलाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था।
साथ हीं किसी को भी नहीं बताने के लिए चेतावानी दिया करता था। मामला तब सामने आया जब विद्यालय की 12 लड़कियों ने अपने अभिभावकों, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और ग्रामीणों को सूचित किया। इसे लेकर बीते 30 मार्च को अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी, किन्तु बैठक में प्रधानाध्यापक नहीं पहुंचे।
इसके बाद आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय का घेराव किया और प्रधान अध्यापक सेनापति के कमरे में ताले जड़ दिए, जिसमें वह रह रहे थे। बाद में अभिभावकों ने तेलकोई पुलिस को फोन किया।
घटना पर संज्ञान लेते हुए तेलकोई थाना प्रभारी साई प्रभा राउत और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुभाष चन्द्र मोहंती मौके पर पहुंच कर प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया।
169 total views, 2 views today