विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत में एक माह से खराब बोरिंग को स्थानीय मुखिया के प्रयासों से चालू किया जा सका। जिससे आसपास के लगभग 500 की आबादी लाभान्वित होंगे।
जानकारी के अनुसार पिछले 1 माह से बोरिंग खराब हो जाने के कारण पानी की समस्या बढ़ गई थी। रहिवासी पानी के लिए त्राहि-त्राहि करने लगे थे। आज भी इस पंचायत में पानी के लिए लोग जगह-जगह भटकते हैं और पानी की कमी को पूरा करते हैं।
जन समस्या को देखते हुए पलिहारी मुखिया ललिता देवी (Lalita Devi) ने मुखिया फंड के 14वें वित्त आयोग से करीब 15 हजार की लागत से खराब पड़ी मशीन को दुरुस्त करवाया और 20 मार्च को विधिवत पूजा अर्चना कर पानी को चालू किया, ताकि रहिवासियों को पानी सुचारु रुप से मिल सके। इस संबंध में मुखिया ने कहा कि वह जन समस्या को लेकर हमेशा तत्पर रहती है, ताकि रहिवासियों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। मौके पर समाजसेवी दुलाल प्रसाद, वार्ड सदस्या रूपा देवी, मोहित कुमार, रिंकू गुप्ता, बंटी नायक, कारू ठाकुर सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।
599 total views, 1 views today