विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड Gomian block) के हद में पलिहारी गुरूडीह एवं गोमियां पंचायत में पानी की समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय मुखिया ललिता देवी ने बीडीओ से भेंट कर समस्या समाधान का आग्रह किया। बीडीओ कपिल कुमार ने सुचारू रूप से पानी चलाने का मुखिया को भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां व् पलिहारी गुरुडीह पंचायतों में इन दिनों पानी की समस्या गहरा गई है। समस्या को लेकर पलिहारी गुरूडीह की मुखिया ललिता देवी, समाजसेवी दुलाल प्रसाद एवं वार्ड सदस्य द्वारका रवानी 2 अगस्त को गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार से मिलकर पानी की समस्या से अवगत कराया।
मामले पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने पीएचडी के कनीय अभियंता को फोन से संपर्क कर तत्काल कोनार नदी का पानी सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया। इसके लिए बोकारो इंटकवेल में जो बालू की मात्रा है, उसे साफ करवाने के लिए मुखिया द्वारा बताया गया।
बालू उठाव में जो खर्च होगा 15 वें वित्त आयोग की राशी आने के तुरंत बाद साफ करवा कर सुचारू रूप से पानी चलाने का भरोसा दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पानी में खर्च इन टाइड द्वारा कर सकते हैं।
मौके पर मुखिया ललिता देवी ने कहा कि यह काम हो जाने के बाद वाटसन कमेटी का भी विस्तार कर दिया जाएगा। साथ हीं कर्मचारियों का समय पर भुगतान हो इसके लिए भी निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील कर सहयोग करने की बात कही।
322 total views, 2 views today