गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में महनार थाना क्षेत्र के एक ईट भट्ठा पर काम करने वाली एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। घटना महनार थाने के लावापुर ग्राम के मिथिलेश राय के चिमनी भट्ठा पर काम करने वाली नाबालिग बच्ची के साथ घटित हुआ है।
पीड़ित बच्ची द्वारा चिमनी मालिक मिथिलेश राय के विरुद्ध छेड़खानी करने, जबरन शादी के लिए दबाब बनाने और शादी से इनकार करने पर उसके पिता को गायब करने की घटना से संबंधित बीते 9 मार्च को महनार थाने में कांड क्रमांक-53/24 के तहत मामला दर्ज करायी है।
घटना की सूचना पर महनार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवायी करते हुए पीड़िता के पिता को बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी चिमनी मालिक की खोज के लिए संभावित जगहों पर छापामारी कर रही है। मामले में घटना को पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
448 total views, 1 views today