प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) प्रबंधन टीम ने 7 सितंबर की शाम पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली ग्राम में अपनी शाखा खोलने के उद्देश्य से गांव के विभिन्न तबके के लोगों से मिलकर उनकी राय जानने का प्रयास किया।
बैंक के प्रधान कार्यालय महाराष्ट्र से प्रबंध निदेशक ‘वाणी एस ने झारखंड के कई जिले की शाखाओं से टीम में आए अधिकारियों से मिलकर यहां के व्यवसायी, शिक्षक, समाजसेवी, ग्राम प्रतिनिधि, बेरोजगार युवक, महिलाएं, कृषक आदि से मिलकर उनके सुझावों से अवगत हुए।
मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, समाजसेवी देवब्रत जयसवाल, शिक्षक राधेकृष्ण रजवार, दीपक जयसवाल, आनंद भगत आदि वार्ता में शामिल थे।
जबकि बैंक प्रबंधन की ओर से महिला प्रबंध निदेशक सहित रांची से आये अविनाश पाठक, रमित कुमार, एम नायक, बोकारो के हरीश जोशी, धनबाद के अरविंद सिंह, अरुण विश्वकर्मा, जयप्रकाश सिंह, जमशेदपुर के प्रबंधक प्रवीण सिंह, संदीप कुमार दास सहित बीएम अमरेंद्र पांडेय, तापस दास, अर्जुन कुमार आदि अधिकारी शामिल थे। इधर इनकी अगुवाई में स्थानीय रहिवासी अंकित कुमार, मनीष, सौरव, नवीन, अनीश आदि कई युवक सक्रिय दिखे।
248 total views, 1 views today