दो दिवसीय ऋण शिविर का उद्धघाटन
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) द्वारा 23 सितंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली मंडपवारी चौक में मिनी शाखा का उद्धघाटन कर दो दिवसीय ग्रामीण ऋण महोत्सव का आयोजन किया गया।
शाखा का उद्धघाटन दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर बैंक अधिकारी, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि, समाजसेवी आदि ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें गौरीनाथ कपरदार, देवब्रत जयसवाल, राधेकृष्ण रजवार, दीपक जयसवाल आदि शामिल थे।
उद्धघाटन के अवसर पर शाखा प्रबंधक अमरेंद्र पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने कार, बाईक, गोल्ड, केसीसी, व्यवसाय, कंजूमर ऋण वितरण संबंधी उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों को विस्तृत जानकारियां दी।
साथ हीं कहा कि इस तरह की ग्रामीण क्षेत्रों में यह दूसरी मिनी शाखा है। उद्धघाटन के पहले दिन शिविर में 30 लोगों ने खाता खुलवाया। साथ ही दो कार ऋण, चार बाईक के लिए ऋण, पांच पर्सनल लोन, दस व्यवसायिक ऋण, पंद्रह करंट एकाउंट, सैलरी एकाउंट तथा दस केश क्रेडिट एकाउंट के आवेदन पड़े हैं।
आयोजन की व्यवस्था व्यूज बॉक्स इवेंट्स एंड सॉल्यूशन प्रा.लि. रांची की टीम ने की, जबकि शाखा के मुख्य सचेतक अंकित जयसवाल, मनीष जयसवाल, सौरव मिश्रा, सोनू यादव, नवीन, सुमित, अनीश, राहुल, सचिन आदि सक्रिय रहे।
अधिकारियों में बीएम अमरेंद्र पांडेय सहित अरुण विश्वकर्मा, जयप्रकाश सिंह, अश्विन झा, अक्षय पांडेय, रिया कुमारी, अंशु कुमारी, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे।
277 total views, 1 views today