धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ में बीते एक फरवरी को हजारीबाग जिला उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद, जिला सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद सिंह के द्वारा विष्णुगढ़ चिकित्सा प्रभारी डा अरुण कुमार सिंह के साथ मिलकर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण करने जिले के डीसी, सिविल सर्जन, डीआर डीएचओ कपिल मुनि विष्णुगढ़ पहुंचे।
अधिकारियों ने सामुदायिक अस्पताल में तीन घंटे रहकर अस्पताल के कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सामुदायिक अस्पताल प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी, जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, राजू श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, मनजीत सिंह, दिलीप सिंह के साथ बैठक कर अस्पताल की विधि व्यवस्था की जानकारी ली।
डीसी ने कहा कि अस्पताल की गुणवत्ता से कोई समझौता नही होगी। मंदिर के तरह अस्पताल से आमलोगों की आस्था जुड़ी रहती है। स्वास्थ्य सेवा ईमानदारी से करे तथा अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। डीसी ने कहा कि संवेदक तथा कार्य कर रहे स्थानीय लोग भी कार्य के प्रति कोई भी लापरवाही न करें।
शिकायत के बाद कड़ी कार्रवाई होगी। डीसी ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि अस्पताल की साफ-सफाई पर अधिक ध्यान रखें। मरीजो के साथ अच्छा व्यवहार करे। सेवा की भावना से काम करें।
238 total views, 2 views today