विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग पर स्थित हजारी मोड़ दुर्घटना का हॉट स्पॉट बन गया है। आयेदिन यहां कोई न कोई दुर्घटना घटित होते रहता है। इसके पीछे का कारण यहां बड़े वाहनों का सड़क किनारे बेतरतीव खड़ा रखना होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को भी एक बाइक सवार खड़ी हाइवा से टकरा गया। जिससे दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जाता है कि इससे पूर्व गोमियां कथारा मुख्य मार्ग स्थित हजारी मोड़ के समीप बीते 8 फरवरी को भी खड़ी हाईवा में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जाकर टकरा गयी।
उक्त दुर्घटना में डिजायर गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई और चालक भी जख्मी हो गया था। वही 9 फरवरी की देर शाम लगभग 8:30 बजे हजारी मोड़ मेन रोड में हाईवा क्रमांक-JH 02BP/5108 खड़ी थी। अंधेरा होने के कारण कथारा साड़म की ओर जा रही बाइक क्रमांक-JH 09AL/4618 पीछे से टकरा गया। जिससे बाइक सवार के माथे में गंभीर चोट आई और पैर की हड्डी टूट कर हड्डी निकल गई।
बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद पास के रहिवासियों ने तत्काल इसकी सूचना एंबुलेंस एवं गोमियां थाना को दी। एंबुलेंस के माध्यम से घायल बाइक चालक को गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वही उधर से लौट रहे गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो घटना को देखकर रुक गये और परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में लग गये।
इस संबंध में स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि सड़क में बेतरतीव हाईवा चालक कहीं भी गाड़ी लगा देते हैं, जिससे दुर्घटना हो रही है।
इधर उक्त सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी अमरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।
रहिवासियों ने उनसे शिकायत की कि हईवा गाड़ी में रेडियम लगवाने की पहल की जाये, ताकि दुर्घटना ना घटे। स्थानीय रहिवासियों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार साड़म रहिवासी समसउदीन अंसारी का पुत्र अमजद अंसारी बताया जाता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने घायल बाइक सवार को बाहर रेफर करने की बात कही।
234 total views, 1 views today