अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेले में हवा हवाई मिठाई बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है। मेले के चौक-चौराहे के साथ-साथ चलते-फिरते भी हवा हवाई की बिक्री करते विक्रेता देखे जा रहे हैं।
इस बार हवा हवाई मिठाई को पारदर्शी पॉकेट में सीलबन्द किया गया है, ताकि उसकी गुणवत्ता पर कोई प्रतिकूल असर नही पड़े। बच्चे हों या युवा सबकी पसंदगी में हवा हवाई मिठाई शामिल हैं।
छतीसगढ़ निवासी हवा हवाई मिठाई विक्रेता भगवान सिंह बताते हैं कि उनके यहां इसे शुगर कैंडी के नाम से जाना जाता है, जबकि यहाँ हवा हवाई मिठाई के रुप में ही इसकी प्रसिद्धि है। कहीं-कहीं इसे गुड्डी के बाल तो कहीं बुढ़िया के बाल के नाम से भी लोग जानते और पुकारते हैं।
उन्होंने बताया कि मेले में ही उनका और उनकी मंडली का ठहराव है।साथ में हवा हवाई मिठाई बनाने वाले मशीन भी लाएं हैं। यहीं बनता और बिक्री किया जाता है। बच्चों को यह हवा-हवाई मिठाई बहुत पसंद है, इसलिए इसकी बिक्री ठीक- ठाक ही है। विक्रेता के अनुसार आगे और बिक्री बढ़ने की संभावना है।
179 total views, 1 views today