प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शारदीय नवरात्र के नवम दिवस 4 अक्तूबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार के सभी आयोजन स्थलों सहित विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में आयोजित श्रीदुर्गा मंदिरों, पंडालों में दुर्गा माता की नवम स्वरूप माता सिद्धिदात्री की पूजा विधिविधान से आचार्यों द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में संतोष चटर्जी एवं चलकरी में गोवर्धन पंडित द्वारा श्रद्धालुओं को नवमी पूजा की पाठ कराई गई। नवमी पूजा एवं दुर्गा शप्तशती पाठ के बाद दिन को हवन अनुष्ठान हुआ।
अंगवाली के पूजा समिति की ओर से मंदिर परिसर में नौ कुंवारी कन्याएं एवं ब्राह्मणों को भोजन कराया गया।रात से दोपहर तक तेज वर्षा से रहिवासी भक्तजनों को कुछ परेशानी अवश्य हुई, पर बाद में आयोजकों को राहत मिला।
233 total views, 1 views today