सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में योग नगर गुवा में 17 अप्रैल को माँ बसंती दुर्गा पूजा नवमी पूजा भव्य एवं आकर्षक ढंग से आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार योग नगर मे आयोजित दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार पूजन की गई। ज्ञात हो कि, बीते 32 वर्षों से लगातार गुवा के योग नगर में विधिवत पूजा आयोजित होती रही है। इस 33वें वर्ष मे विशेष तौर से पूजा आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक श्रीवास्तव ने कहा कि माँ दुर्गा की भक्ति में ही शक्ति है। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि का भी विशेष महत्व माना गया है। भक्तजन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों तक व्रत रख सबको माता का आशीर्वाद प्राप्त करनी चाहिए।
पूजोत्सव के दौरान कमेटी के सदस्यों द्वारा लगातार खीर एवं खिचड़ी भोग वितरित किया जाता रहा। नवमी को हवन पूजन कर जनकल्याण के लिए कामना की गई, जिसमें योग नगर की दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धापूर्वक शामिल हुए।
148 total views, 1 views today