एस.पी.सक्सेना/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International day of yoga) के अवसर पर बीते 21 जून को बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में हवन एवं योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने हवन व् योग किया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का प्रारंभ डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग परिसर में वैदिक हवन के साथ किया गया। यहां विद्यालय के शिक्षक सीएस मिश्रा, निर्मल बेहूरा, वीके राय, एके झा, एसके पांडेय, राकेश कुमार, बीके दास, विनय कुमार सिंह, संजीव कुमार आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के योग शिक्षक सत्यनारायण राय के साथ विद्यालय के शिक्षकों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास किया।
मौके पर विद्यालय के लगभग 200 छात्रों एवं अभिभावकों ने भी ऑनलाइन जुड़कर योगाभ्यास किया।
यहां योग शिक्षक एसएन राय ने ताड़ासन, मयुरासन, वृक्षासन आदि प्रचलित योग क्रिया का बहुत ही सरलता से अभ्यास कराया। साथ हीं अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम का लाभ बताते हुए सभी को प्रतिदिन नियमित योग करने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसकी आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास से शारीरिक व मानसिक बल मिलता है। साथ हीं रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर सनातन योग विद्या केंद्र तथा अप्लाइड योग रिसर्च एवं ट्रेनिंग केंद्र हृषिकेश उत्तराखंड के संस्थापक योगी गोबिंद निरंजन तथा सह संस्थापक योगिनी मासा राधा जो पिछले 20 बर्षो से देश एवं विदेशों में योग साधना कराने और योग के प्रचार-प्रसार में लगे हैं ने भी ऑनलाइन जुड़कर विद्यालय से जुड़े सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी।
390 total views, 1 views today