नफरत से परे है ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा – नसीम खान

तिलक भवन में राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। केंद्र के सत्ताधारियों ने देश में नफरत फैलाकर सामाजिक ध्रुवीकरण किया है और वे उस पर अपना राजनीतिक छत्ता खड़ा कर रहे हैं। नफरत के इस माहौल ने देश को भारी नुकसान पहुंचाया है।

भाजपा ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए नफरत के जरिए लोगों को बांटने का काम किया। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीम खान ने कहा कि इसके खिलाफ राहुल गांधी ने ‘नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो’ का नारा बुलंद करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के जरिए एक बार फिर देश को प्यार की डोर से बांध दिया है।

राहुलजी गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के कारण देश में पैदा हुई आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण, केंद्रीय संस्थानों के दुरुपयोग के मुद्दों पर 4000 किलोमीटर की यात्रा कर कश्मीर के श्रीनगर पहुंची।

यात्रा का समापन आज श्रीनगर में ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस यात्रा के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय तिलक भवन में नसीम खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया गया।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रमोद मोरे, मुनाफ हकीम, प्रवक्ता निजामुद्दीन रैन, भरत सिंह, नसीर हुसैन, रानी अग्रवाल, राज्य सचिव राजाराम देशमुख, विनय राणे समेत कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

 119 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *