एस.पी.सक्सेना/बोकारो। हस्तलदनी कोयला मजदूर संघ के संयोजक अरुण सिंह ने 22 दिसंबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 23 दिसंबर को होनेवाले चक्काजाम आन्दोलन से उनके यूनियन का कोई लेना-देना नहीं है।
इस संबंध में सिंह ने विज्ञप्ति में कहा है कि जगत प्रहरी समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात होता है कि आरसीएमएस (ददई गुट) द्वारा दिनांक 23.12.2021 को सी. सी.एल कथारा वाशरी में चक्का जाम आंदोलन निश्चित है। इस चक्का जाम आंदोलन से ” हस्तलदनी कोयला मजदूर संघ ” का कुछ लेना- देना नहीं है।
संघ का स्थानीय प्रशासन (Administration) और सी. सी.एल. प्रबंधन से लगातार सौहार्द पू्र्ण वातावरण में सकारात्मक बातचीत हो रही है। मजदूरगण किसी भी हालत में स्लरी रोड सेल को बाधित होने से बचाना चाहते हैं। इसके लिए संघ ने प्रशासन और सी. सी. एल प्रबंधन से निवेदन किया है, कि डिओ धारक, लिफ्टर और अन्य मजदूर संगठनों के साथ एक बैठक की जाए, ताकि स्लरी रोड सेल निर्विवाद चलता रहे।
करोना महामारी और अन्य अपरिहार्य कारणों से बंद स्लरी रोड सेल के पश्चात इन मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय हो गया है। अन्य सभी संगठनों से आग्रह है कि कथारा वाशरी स्लरी रोड सेल को चालू करने में सहयोग प्रदान करें।
201 total views, 1 views today