कांग्रेसी नेता डॉ. सत्तार खान ने हर्षदा को पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। दसवीं की परीक्षा में अपने सहपाठियों को मात देते हुए हर्षदा सुनील चंदनशिवे ने 93.40 प्रतिशत अंक हांसिल कर जी के माने हाई स्कूल की सर्वश्रेष्ठ छात्रा बन गईं हैं।
हर्षदा की इस कामयाबी पर स्थानीय समाजसेवक और ईशान्य मुंबई कांग्रेस के सचिव डॉ. सत्तार खान ने उन्हें बधाई दी और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. सत्तार खान (Dr. Sattar Khan) के साथ बहुजन महासंघ के पूर्व तालुका अध्यक्ष प्रकाश बनकर और सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत रामचंद्र चंदनशिवे के आलावा बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दसवीं की परीक्षा में हर्षदा सुनील चंदनशिवे ने 93.40 प्रतिशत अंक हांसिल किया है। चेंबूर के कर्मवीर दादा साहेब गायकवाड नगर की रहने वाली हर्षदा सुनील चंदनशिवे ने 93.40 प्रतिशत अंक हांसिल कर अपने स्कूल, परिवार और पास पड़ोस के लोगों को चौंका दिया है।
हर्षदा की कामयाबी के पीछे उनकी मां और सांगली जिला के शिक्षण प्रसारक संस्था द्वारा संचालित जी के माने हाई स्कूल के शिक्षक दशरथ टी जोपले और प्रधानध्यापिका दादासो रामचंद्र माने हैं।
मुंबई के उप नगर चेंबूर के कर्मवीर दादा साहेब गायकवाड नगर की रहने वाली हर्षदा सुनील चंदनशिवे ने बताया की मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं, इसके लिए मैं अभी से तैयारी कर रही हुं। एक सवाल के जवाब में हर्षदा ने बताया की मैं नीट की परीक्षा शतप्रतिशत ब्रेक करूंगी।
साधारण परिवार की रहने वाली हर्षदा के हौसले को सलाम। सायन्स (Science) में ऍडमिशन लेकर डॉक्टर बनकर अपने स्वर्गवासी पिता का नाम रोशन करना और समाज की सेवा करना ही मेरा सपना है।
157 total views, 1 views today