फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जमीन के बदले नौकरी मामले में दिल्ली की साऊथ एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव, उनकी बेटी मीसा भारती और पत्नी राबड़ी देवी समेत 14 अन्य को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने इस मामले में सभी को जमानत दे दी है। साऊथ एवेन्यू कोर्ट में 15 मार्च कॉ मामले की सुनवाई करते हुए सभी को बेल दे दी।
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद तथा उनके परिवारजनों को जमानत मिलने से बोकारो राजद में हर्ष देखा जा रहा है। इस अवसर पर राजद कार्यालय में बोकारो जिलाध्यक्ष बुध नारायण यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि न्यायालय पर हमें पूरा भरोसा है।
प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने कहा कि यह सारा मामला भाजपा द्वारा प्रायोजित है। भाजपा के इशारे पर जबरदस्ती संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह सब छापेमारी सिर्फ 2024 आम चुनाव को ध्यान में रखकर की जा रही है।
युवा राजद के प्रदेश महासचिव जितेंद्र नारायण यादव ने कहा कि यह सारा प्रकरण राजद के नेताओं को बदनाम करने की साजिश है।
लालू परिवार के बेल मिलने पर हर्ष व्यक्त करने वालों में उपरोक्त के अलावा राज्य परिषद सदस्य बोढ़न यादव, महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, महिला जिला अध्यक्ष हृदया देवी यादव, उपाध्यक्ष सुनीता देवी, आदि।
भाई प्रमोद सिंह, युवा राजद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गिरी, प्रदेश महासचिव जितेंद्र नारायण यादव, जॉन मरांडी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद, रमाकांत साह, हजारी सिंह, कुंदन कुमार गुप्ता, राजदेव पाल, रामकुमार स्वर्णकार, जंग बहादुर यादव, आदि।
संदीप पासवान, अशोक कुमार यादव, प्रदीप यादव, लल्लन यादव, सुनील यादव, शंकर घोष, विष्णु भगवान, सफी अयूब, कुणाल कुमार, मनोज कुमार यादव, कृष्णा यादव, लाल मुनी देवी, सच्चिदानंद कुमार, वीरेंद्र यादव सहित सैकड़ों राजद समर्थक शामिल थे।
138 total views, 1 views today