विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। तिलैया सब स्टेशन चालू होने से क्षेत्र के रहिवासियों में खुशी की लहर है। लंबे संघर्ष से यह सफलता हासिल हुई है। उक्त बातें झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने 17 अक्टूबर को कही।
बोकारो जिला के हद में झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ललपनिया के तिलैया स्थित विद्युत सब स्टेशन को चालू करने की मांग को लेकर भाकपा-राजद जन अभियान द्वारा पूर्व घोषित धरना कार्यक्रम के तहत सैकड़ो रहिवासी 17 अक्टूबर को सब स्टेशन के समक्ष इकट्ठा हुए।
किन्तु यह धरना प्रदर्शन खुशी में बदल गई, जब सब स्टेशन के ऑपरेटर राजेश कुमार ने जनअभियान संयोजक इफ्तेखार महमूद को बताया कि युद्ध स्तर पर काम कर सब स्टेशन को बीती रात से चालू कर कई इलाकों में बिजली सेवा बहाल कर दिया गया है। प्रयुक्त गांव में अब कर्मा सब स्टेशन के बजाय ललपनिया सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जा रही है।
बताया गया कि महुआटांड फीडर में काम चल रहा है। अगले 10 से 15 दिनों में जागेश्वर थाना क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति शुरू कर दिया जाएगा। विभाग के इस त्वरित कारवाई पर रहिवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दुसरे पर गुलाल लगाया।
इस खास मौके पर जनअभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद सहित तमाम सदस्यों को रहिवासियों द्वारा बधाई दिया जाने लगा। इस अवसर पर महमूद ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद रहिवासियों के सहयोग से यह सफलता हासिल हुई हैं, लेकिन अभी आगे और संघर्ष की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जब तक इस सब स्टेशन से जुडे क्षेत्रों में पूर्ण रूप से बिजली बहाल नहीं हो जाती हम ध्यान लगाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दुसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में 100 यूनिट मुफ्त बिजली और बकाया बिल माफी के लिए आंदोलन चलाया जाएगा।
बता दें कि भाकपा-राजद जन अभियान ने ललपनिया के तिलैया सब स्टेशन को चालू करने की मांग को लेकर 17अक्टूबर को एक दिवसीय धरण प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।
इस घोषणा के बाद विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर काम कर सब स्टेशन को चालू किया गया और इलाके के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। मौके पर राजद नेता अरुण यादव, समाजसेवी अनिल कुमार हांसदा, देवानंद प्रजापति, समीर कुमार हलदर सहित कई गणमान्य एवं सैकड़ो रहिवासी मौजूद थे।
118 total views, 1 views today