रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के सेक्टर चार स्थित बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में 4 सितंबर को हार्मोनिक स्केलपेल आधारित उन्नत अल्ट्रासाउंड सर्जरी मशीन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन बीजीएच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय द्वारा किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए मंडल, डॉ आनंद, डॉ वर्षा घनेकर, प्रभारी बीजीएच प्रशासन एवं वरीय चिकित्सक डॉ एस सी कुमार, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ निलय, डॉ ए के डाम अपने टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।
इस अवसर पर बताया गया कि हार्मोनिक स्केलपेल एक उन्नत अल्ट्रासाउंड तकनीक है, जो ऊत्तक और रक्त वाहिकाओं को एक साथ काटने और सील करने के लिए अल्ट्रासाउंड का उपयोग करती है। इसका उपयोग लैप्रोस्कोपिक और ओपन सर्जरी दोनों में किया जा सकता है। इससे ऑपरेशन का समय कम हो जाता है और मरीज बेहतर तरीके से ठीक हो जाते हैं।
कहा गया कि लैप्रोस्कोपिक सर्जरी को की-होल सर्जरी के रूप में भी जाना जाता है, जो छोटे चीरे की मदद से पाचन तंत्र, मूत्र विकार, महिला प्रजनन विकार और कैंसर सहित पेट इत्यादि की विभिन्न रोगों में चिकित्सकों द्वारा उपयोग में लाया जाता है। इसमें मरीज को दर्द कम होता है। ऑपरेशन के बाद रिकवरी जल्दी होती है। साथ हीं अस्पताल में रहने की अवधि कम होती है और घाव संबंधी जटिलताएं भी कम रहती है।
192 total views, 1 views today