सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। वर्ष 1998 में खेल जगत में कदम रखने वाला हरीश पूर्ति बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। एक अच्छे एथलीट के साथ फुटबॉल और रनिंग प्रतियोगिताओं मे पूर्ति की सबसे अलग पहचान गुवा के साथ पश्चिम सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) क्षेत्र में बनी हुई है।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदिवासियों मे सबसे पहले गुवा में रेफरी बनने के लिए हरीश पूर्ति को सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने 17 नवंबर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक गिरी ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि एक सामान्य परिवार में जन्मे हरीश पूर्ति ने अपने अथक मेहनत से अपनी पहचान गुवा में छोड़ दी है। उन्होंने खक कि एक अच्छे स्थलीट के रुप मे रनिंग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और लॉग जंप, हाई जंप, शॉट पुट मे सदैव पूर्ति ने अब्वल स्थान प्राप्त किया है।
वर्ष 2010 से रेफरी का प्रशिक्षण ले रेफरी की उपाधि से सम्मानित पूर्ति अब तक 50 से ज्यादा फुटबॉल मैचों में अपना सेवा रेफरी के रुप मे बिहार उड़ीसा एवं झारखंड में दे चुके है। सच्चाई यह है कि अपने नाम को उम्र के साथ पूर्ति लगातार बढ़ाते रहे हैं।
गुवा वन क्षेत्र के पदाधिकारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार हरीश पूर्ति वन क्षेत्र के कार्यों में उनका सहयोग करने में अग्रणी देखे जा रहे हैं।
पेड़ पौधों एवं वनों की रक्षा की अच्छी जानकारी होने के कारण वन विभाग द्वारा कतिपय इनका सहयोग जंगलों की रक्षा में वांछनीय देखा जा रहा है। किरीबुरू वन विभाग वन संरक्षक पदाधिकारी प्रणेश जेना ने पूर्ति को उनके अच्छे ड्राइविंग के लिए तहे दिल से सराहा है।
144 total views, 1 views today