सम्मान प्राप्ति का सबसे सरल उपाय हम भी सम्मान दें-अनिल कुमार सिंह
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। हमें सम्मान मिले, इसके लिए सबसे सस्ता और सरल उपाय है कि हम भी सामने वाले को को सम्मान दें।
यह बात 22 अक्टूबर को हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक एवं सुप्रसिद्ध स्वयंसेवी अनिल कुमार सिंह ने कही। वे मंच द्वारा सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के नमामि गंगे भारत वंदना घाट पर प्रत्येक रविवार को आयोजित किये जाने वाले सप्ताहिक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
ठीक सूर्योदय काल 05:15 बजे आसमान में जब फैली लालिमा बता रही थी कि भगवान प्रभाकर अब दर्शन देने ही वाले हैं। उसी समय मंच द्वारा चयनित अतिथियों आनन्द गुप्ता एवं रितेश गुप्ता का भारत वंदना घाट पर आगमन हुआ। जिनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मंच के सैकड़ों सदस्य गण नित्य की भांति प्रातः 4 बजे ही आकर घाटों की तब तक साफ सफाई कर चुके थे। इसके बाद वे सम्मान समारोह शुरू करने की तैयारी में लगे थे। जैसे ही घड़ी की सुई ने 5:30 बजने की घोषणा की तो मंच के महासचिव अमर नाथ तिवारी ने दोनों अतिथियों को निर्धारित आसन पर ससम्मान बैठाया।
मंच के अध्यक्ष सतीश कुमार प्रसाद साह ने संचालन की जिम्मेदारी अनिल कुमार सिंह को देते हुए समारोह शुरू करने की घोषणा की।
सर्वप्रथम हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच का गठन, इसके उद्देश्य, सम्मान समारोह का औचित्य आदि से अतिथियों को संक्षिप्त परिचय कराने के बाद उपस्थित जनसमूह ने दोनों अतिथियों को माला पहनाकर एवं उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस प्रकार सम्मान समारोह का प्रथम चरण सम्पन्न हुआ।
भारत वंदना कार्यक्रम में उमड़ी रहिवासियों की भीड़
सोनपुर स्थित पुराने गंडक पुल के नीचे भारत वंदना घाट पर प्रातः 5:45 बजे अतिथियों की उपस्थिति में प्रतिदिन की तरह भारत वंदना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर हाजीपुर, सोनपुर और पटना के विभिन्न क्षेत्रों से जुटे गणमान्य जनों की भीड़ देखने लायक थी।
मंच के वरिष्ठ सदस्य रामरीत राय ने सम्मानित अतिथियों के प्रति अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मान समारोह, दीपोत्सव, भारत वंदना कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धालुओं में खासकर बच्चों एवं युवाओं में राष्ट्रीय चरित्र निर्माण का प्रयास, बच्चों को नशा से बचाने की कोशिश आदि मंच की गतिविधियां काफी सराहनीय और प्रेरणादायक है।
यहां यह सब देखने और समझने के बाद इस मंच का सदस्य होने पर मुझे गर्व होता है। उन्होने दोनों युवा अतिथियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिशु संघ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से अवकाश प्राप्त शिक्षक मदन प्रसाद गुप्ता ने दोनों अतिथियों को सामाजिक कार्य भी करते रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्णकांत सिंह, मुन्ना गुप्ता, बिनोद बैठा आदि ने भी अपने अपने उद्गार व्यक्त किये। अन्त में मंच के अध्यक्ष ने समारोह में आये सभी गणमान्य जनों को साधुवाद देते हुए कहा कि प्रातः 05 बजे इतनी बड़ी संख्या में जुटना, यह कोई मामूली बात नहीं है, कह कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। तत्पश्चात हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ उपस्थित जन समूह ने पूरी गरिमा के साथ दोनों अतिथियों को बिदाई दी।
समारोह में मुरारी बाबू, मनोज कुमार, मंच के वरिष्ठ सदस्य धर्मनाथ महतो, मुन्ना साह, युगल किशोर साह, सतीश कुमार सिंह (मुन्ना जी), अशोक कुमार सिंह, बिनोद कुमार सिंह, मोहम्मद शमी, मो. साबीर, मो. अख्तर, बच्चा राय, मृत्युंजय, राजा राम सहनी, नवीन कुमार सिंह, दया शंकर, बिनोद बैठा, हर्ष राज, रनेश, राजा (मुखिया) आदित्य, आशीष, प्यारे सुमित, आयुष, उज्जवल, काजल, सोनाली सहित सैकड़ों रहिवासी उपस्थित थे।
103 total views, 1 views today