प्राचीन परंपराओं के साथ आधुनिक स्वरूप में दिखेगा हरिहरक्षेत्र मेला-पूर्व केंद्रीय मंत्री

मेला क्षेत्र के विकास के लिए स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत 25 करोड़ की स्वीकृति

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर नगर प्रशासन सभा कक्ष में 15 अक्टूबर को विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र मेला के आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की।

बैठक में पूर्व मंत्री सह सांसद रूडी ने कहा कि इस बार प्राचीन परंपराओं के साथ आधुनिक स्वरूप में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला दिखेगा। उन्होंने बताया कि सोनपुर मेला क्षेत्र के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा ₹25 करोड़ स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत स्वीकृति दी गई है।

कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है। इस कार्य योजना के ब्लूप्रिंट का प्रेजेंटेशन भी पॉवर पॉइंट के माध्यम से चयनित एजेंसी द्वारा किया गया। अंतिम रूप से स्वीकृत कार्य योजना के अनुरूप मेला क्षेत्र को स्थाई रूप से विकसित करने के लिए कार्रवाई की जायेगी।

पूर्व मंत्री रुडी ने कहा कि विगत वर्षों के मेला सहित प्रत्येक वर्ष के मेले का विधिवत डॉक्यूमेंटेशन किया जायेगा। उन्होंने इसमें स्थानीय रहिवासियों को भी आवश्यक सहयोग देने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सोनपुर मेला आगामी 13 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किया। सड़कों एवं स्ट्रीट लाइटों की मेला से पूर्व मरम्मती कराने, सोनपुर में स्थायी सीसीटीवी, महिलाओं के लिये शौचालय, स्मारिका प्रकाशन आदि जैसे सुझाव दिये गए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारण एवं अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर ने मेला के आयोजन की तैयारी के बारे में जानकारी दी। बताया कि सोनपुर मेला में बुनियादी ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन आदि के लिये निविदा के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही मेला परिसर में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था और टेंट -पंडाल के लिए भी अलग-अलग टेंडर के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है।

आगंतुक मेहमानों और पशुओं के लिए पीने का पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। चौबीसों घंटे एम्बुलेंस सुविधा के साथ-साथ पशु चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। सोनपुर मेला स्थल पर आपदा प्रबंधन टीम और भगदड़ नियंत्रण दल भी मौजूद रहेंगे। डीडीसी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी। मेले का प्रचार-प्रसार पूरे जोर-शोर से किया जाएगा।

स्थानीय इलाकों में माइकिंग की जाएगी। मेला क्षेत्र के प्रवेश के सभी मार्गों पर होर्डिंग लगाये जाएंगे। मेले में आयोजित दैनिक कार्यक्रमों को आमजनों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जगह-जगह पुलिस हेल्प डेस्क स्थापित की जायेगी।

छेड़छाड़ के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे। मेला में आनेवालो की सुविधा के लिए खोया-पाया काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे। बैठक में कहा गया कि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के अवसर पर भीड़ नियंत्रण के लिए जहां समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं वहां दबाव बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उचित आपातकालीन प्रवेश और निकास बिंदुओं की स्पष्ट रूप से पहचान की जाएगी और उचित तरीके से साइनेज लगाए जाएंगे।

बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के सीईओ रंजीत कुमार, उप विकास आयुक्त यतीन्द्र कुमार पाल, उप समाहर्ता मुकेश कुमार, सोनपुर के एसडीएम आशीष कुमार, डीसीएलआर रश्मि कुमारी, सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर, कार्यपालक दंडाधिकारी रामजी पासवान, सोनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी आरोमा मोदी, सीओ सोनपुर आदिति श्रुति, राजस्व अधिकारी राज कमल, डीपीओ छपरा, सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन, नगर अध्यक्ष अजय शाह, सहायक विधुत अभियंता, पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद सम्राट, मेला समिति सदस्य राम विनोद सिंह, रामबालक सिंह, टुनटुन सिंह सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि व् मेला समिति से जुड़े सदस्यगण उपस्थित थे।

 154 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *