हरिहरक्षेत्र मेला ग्राउंड सोनपुर मंडल रेल ग्राम परिसर सज-धज कर तैयार

जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेलवे सुरंग प्रतिकृति है समेकित रेल प्रदर्शनी का वाह्य स्वरुप

पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक 20 नवंबर की संध्या करेंगे उद्घाटन

यहां बने अनारक्षित टिकट काउंटर से ट्रेन टिकट की भी है सुविधा

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का रेल ग्राम पूरी तरह भारतीय संस्कृत व परंपरा, रेल विरासत एवं जिज्ञासा को संजोय पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह 20 नवंबर की संध्या 7 बजे रेल ग्राम प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। खास बात यह है कि इस बार मेला दर्शकों को रेल ग्राम पूरी तरह नए स्वरूप में दिखेगा।

मध्य पूर्व रेलवे के मातहत सोनपुर रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी सुबोध कुमार ने 19 नवंबर को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस बार का रेल ग्राम बहुत ही हटके है। रेल प्रदर्शनी को सम्मिलित रूप देते हुए जम्मू -कश्मीर के पीर पंजाल रेलवे सुरंग का रूप दिया गया है। जिसमें मेलार्थियों को रेल कोच का अनुभव भी प्राप्त होगा‌। साथ ही सभी कंपार्टमेंट में अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पीर पंजाल टनल में प्रवेश करते ही कवच सुरक्षा प्रणाली से आप अवगत होते हुए विभिन्न विभागों के प्रदर्शनियों से रू-ब-रू होते है। प्रदर्शनियों मे रेलवे से संबंधित जानकारियों को दर्शाया गया है।

पीआरओ ने बताया कि रेलवे कर्मचारी किस तरह काम करते हैं, इस बारे में पर्यटको की जिज्ञासा को शांत करने वाले ज्ञान तथा जानकारी से भरपूर प्रदर्शनी भी लगाई गई है। रेल स्मृति केंद्र भी खोला गया है, जहां से रेलवे से संबंधित स्मृति खरीद सकते हैं।

रेल ग्राम में एक टॉय ट्रेन का परिचालन की भी है व्यवस्था

पीआरओ के अनुसार इस मेला में बच्चों का भी ख़ास ख़याल रखा गया है। उनके लिए गेमिंग ज़ोन, सेल्फ़ी पॉइंट आदि लगाए गए हैं। सेल्फी के लिए हवा में लटकते इंजन, बंदे भारत का मॉडल इत्यादि उपलब्ध है। जहां रेलवे से जुड़ी यादों को संजोने के लिए सेल्फी ले सकते है।इसके अलावा बहुउददेशीय काफ़ी संख्या में जीविका दीदी द्वारा निर्मित सामनों की बिक्री के लिए हैंडलूम स्टाल भी लगाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त रेल ग्राम परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक टॉय ट्रेन का परिचालन होगा, जिसमें पर्यटक निर्धारित शुल्क देकर इसके राइड का आनंद ले सकते हैं। कहा कि मेला घूमते-घूमते आप अगर थक गए हैं तो रेल ग्राम में खाने -पीने के लिए भी रेल कोच रेस्टोरेंट एवं वन बाइट रेस्टोरेंट खोला गया है, जहां किफायती दरों में पारंपरिक लिट्टी- चोखा एवं आधुनिक कुल्लर पिज़्ज़ा सहित लज्जित व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं।

कुल मिलाकर इस बार के रेल ग्राम में सभी उम्र के पर्यटको के लिए खरीदारी, मनोरंजन एवं खाने पीने का पुख्ता इंतजाम किया गया है। इसलिए रेल का यह संदेश वाजिब है कि जब भी आप हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आए तो रेलग्राम में इन सभी चीजों का लुफ्त अवश्य उठाएं।

 164 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *