रिवर फ्रंट को काली घाट से दीघा पुल तक विकसित करने की है योजना
संबंधित कंसल्टेंट के साथ डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 25 जनवरी को जिला के हद में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर को विकसित करने के परिप्रेक्ष्य में हरिहरनाथ कॉरिडोर निर्माण तथा रिवर फ्रंट को काली घाट से दीघा पुल तक विकसित किये जाने से संबंधित कंसल्टेंट के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, सोनपुर भी थे।
निरिक्षण के क्रम में जिलाधिकारी समीर ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ नाव के माध्यम से गंडक नदी एवं गंगा नदी के किनारे – किनारे भ्रमण भी किया एवं आवश्यक विचार -विमर्श कर अतिशीघ्र एक सुव्यवस्थित कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि उक्त निर्मित प्लान के अनुसार कॉरिडोर निर्माण एवं रिवर फ्रंट विकसित करने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जा सके। जिससे हरिहरनाथ मंदिर एवं गंडक तथा गंगा नदी के किनारे को विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
109 total views, 1 views today