अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला 2 दिसंबर को एक और ऐतिहासिक उपलब्धियों का साक्षी बन गया। देश और विदेश से पहुंचे साधु संतों ने सामूहिक रुप से शंखनाद कर सैकड़ों वर्षों से बंद हरिहर क्षेत्र की पंचकोसी परिक्रमा का विधिवत शुभारंभ किया।
श्रीगजेंद्र मोक्ष देव स्थानम दिव्य देश पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य, बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष लोकसेवा आश्रम के संत बाबा विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा, काठमांडू नेपाल के संत सौरभ नाथ, अरेराज मठ के महामंडलेश्वर रवि शंकर, इस्कान मंदिर के अध्यक्ष संत कृष्ण कृपा दास, वीरगंज नेपाल के संत बाबा बजरंगी दास, आदि।
लालगंज के संत मिश्री बाबा, पूर्णिया मठ के संत मुरारी दास, मुजफ्फरपुर के मीनापुर मठ के संत महामंडलेश्वर रामनरेश दास, कथा वाचक विनोद दास, समस्तीपुर के संत गोवर्धन दास, देसरी के मंडलेश्वर योगेंद्र दास, कौनहारा हरिपुर के महंत रामप्रकाश दास सहित अनेक संत और महंत हरिहरक्षेत्र की पंचकोसी परिक्रमा यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे।
हरिहरक्षेत्र जन जागरण मंच के संस्थापक व परिक्रमा समिति के कार्याध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम बाबा हरिहरनाथ मंदिर की छत से ही बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं जगदगुरू रामानुजाचार्य संत गुप्तेश्वर पांडेय महाराज ने इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल भक्तों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर से पंच कोसी यात्रियों का दल काली घाट पहलेजा मुख्य मार्ग से मही नदी किनारे संकटमोचन मंदिर के सामने पहुंचा, जहां पंच कोसी यात्रियों, संतों पर पुष्प वर्षा की गई। इसी तरह सिद्धनाथ चौक से चिड़िया बाजार तक पुष्प वर्षा का यह क्रम जारी रहा।
गाय बाजार, मेला नखास हरिहर नाथ द्वार, शहीद महेश्वर चौक पर भी पुष्प वर्षा की गयी। पंचमुखी हनुमान जी के परम भक्त धनंजय सिंह ने यहां पुष्प वर्षा की कमान संभाल रखी थी। गज ग्राह चौक पर गजेंद्र स्मारक के समक्ष इस्कॉन के भक्तों ने समूह नृत्य कर संकीर्तन किया।
शुरु से अंत तक इनकी रही आयोजन में मुख्य भागीदारी
पंचकोशी परिक्रमा यात्रा समिति के कार्यकारी मंडल में शामिल हरिहर क्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक समाजसेवी व यात्रा समिति के कार्याध्यक्ष अनिल सिंह, हिंदू जागरण मंच के उत्तर बिहार प्रदेश एवं यात्रा के संयोजक विनोद कुमार सिंह यादव, सह संयोजक अमरनाथ तिवारी, उपाध्यक्ष सतीश प्रसाद साह, दया शंकर, लालबाबू पटेल, मुकेश कुमार सिंह, सह संयोजक राजेश सिंह, आदि।
अमर कुशवाहा, डॉ अवधेश कुमार, जयंत कुमार सिंह, डॉ सुधीर यादव, आशुतोष कुमार, शंभु सिंह, सह संयोजिका बबीता सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष संजय सिंह, अमरनाथ सिंह, रामविनोद राय, राजू कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव आदि की हरिहरक्षेत्र पंच कोसी परिक्रमा के शुभारंभ की योजना से लेकर इसे मुकाम तक पहुंचाने में सक्रिय भागीदारी रही।
ये रहे बाबा हरिहरनाथ पंचकोसी परिक्रमा यात्रा के संरक्षक
हरिहरनाथ पंचकोसी यात्रा के संरक्षक मंडल में शामिल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यासकर्ता कामेश्वर चौपाल, क्षेत्र प्रमुख धर्म जागरण सूबेदार जी, समाज सेवी विनोद सिंह सम्राट, धर्म जागरण के प्रदेश संयोजक डॉ अवधेश कुमार, समाज सेवी जगजीवन सिंह, एमएलसी जीवन कुमार, आदि।
राम लखन सिंह, दिनेश चौधरी (नेपाल), कृष्ण कुमार मिश्रा, बबिता कुमारी यादव, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह मिंटू, गौरव कुमार, बिहार स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद यादव, विश्वनाथ सिंह (अधिवक्ता) आदि हैं जिन्होंने पथ प्रदर्शक का काम किया और आयोजकों का मनोबल बढ़ाया।
संत सम्मेलन में संतों ने लिया संकल्प
विश्व प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर के यात्री निवास परिसर में हरिहरक्षेत्र पंच कोसी परिक्रमा में देश विदेश से पहुंचे संतों का सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें संतों ने सनातन धर्म की रक्षा का सामूहिक संकल्प लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव पारित किया गया।
एक स्वर से संतों ने सारण जिले के सोनपुर नगर पंचायत के काली घाट एवं वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर के कौनहारा घाट के बीच झूला पुल निर्माण करने और उसका नाम श्रीगजेंद्र मोक्ष हरिहर सेतु रखने की बिहार सरकार, सारण एवं वैशाली जिला प्रशासन से मांग की गयी। संतों की दूसरी मांग यह रही कि अगले वर्ष से मेला उद्घाटन के दिन ही सभी को लाइसेंस मिले।
443 total views, 1 views today