प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित शिव मंदिर प्रांगण में 17 दिसंबर को स्थानीय श्रद्धालु लखन चौहान द्वारा अखंड हरि कीर्तन शुरू किया गया।
अखंड हरि कीर्तन में पुजारी प्रकाश पंडित, विनय पंडित, आनंद मोहन चक्रवर्ती ने भव्य रूप से विधि विधान से पूजा अर्चना कर अखंड हरी कीर्तन का शुभारंभ कराया गया। पूजा में मुख्य रूप रामेश्वर मंडल और उनकी धर्मपत्नी धानेश्वर देवी मुख्य यजमान पुण्य का भागी बने।
इस अवसर पर श्रीहरि भक्त लखन चौहान ने कहा कि यह 24 घंटा का अखंड हरि कीर्तन शिव मंदिर प्रांगण में स्थानीय कीर्तन मंडली के तरफ से किया जा रहा है। उक्त आयोजन 17 दिसंबर पंचमी से शुरू किया गया जो 18 दिसंबर षष्टी को समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अखंड हरि कीर्तन क्षेत्र के सभी महिला पुरुष श्रद्धालुओं के कल्याण के लिए किया जा रहा है।
कीर्तन होने से सभी को लाभ मिल सकेगा। इस अखंड कीर्तन में जो भी महिला पुरुष बढ़-चढ़कर भाग लेंगे उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी। बताया कि रात्रि में श्रद्धालुओं के लिए खीर, पूरी प्रसाद का भी व्यवस्था किया गया है जो सभी श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया जाएगा।
मौके पर लखन चौहान, मदन लाल श्रीवास्तव, रामगति दास, हरिश्चंद्र व्यास, बच्चू भाई, प्रकाश तुरी, गोवर्धन, सुनील, लक्ष्मण व्यास, अरुण, शंकर सहित सैकड़ो श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
272 total views, 1 views today