प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर हरि मंदिर परिसर में तीन दिवसीय रंग हरि कीर्तन की शुरुआत किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय रंग हरी कीर्तन में कुल 6 दल शामिल है। प्रत्येक दल द्वारा 4 घंटा अखंड हरि कीर्तन करके भगवान को खुश करने की गीत के माध्यम से किया जाना है। मंदिर कमेटी द्वारा गांव की सुख समृद्धि बना रहे यही कामना हेतु उक्त मंदिर में हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।
हरि कीर्तन को सफल बनाने हेतु कमेटी की ओर से रामकनई देश, सुनील कपारदार, विमल राय, प्रकाश डे, कौशलेंद्र सिंह, कार्तिक राय, ब्रह्मानंद डे, महादेव डे, स्थानीय मुखिया विजय कुमार जयसवाल, कार्तिक पाल, रवि डे सहित अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा है।
233 total views, 1 views today