मेघदूत रेडियो लिशनर्स क्लब ने पार्श्वगायक को दिया ऑनलाइन श्रद्धा-सुमन
अजित जायसवाल/पेटरवार(बोकारो)। भारतीय फिल्मोधोग (Indian films antics) के प्रख्यात पार्श्वगायक हरदिल अजीज दिवंगत महेंद्र कपुर (Mahendra Kapur) की जयंती के अवसर पर मेघदूत रेडियो लिशनर्स क्लब ने 9 जनवरी को उन्हें ऑनलाइन श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। वर्ष 1934 के 9 जनवरी को गायक महेंद्र कपुर का जन्म पंजाब प्रांत के अमृतसर में हुआ था।
यूं तो महेंद्र कपुर का देहावसान 27 सितंबर 2008 को 74 वर्ष की उम्र में हुआ था। उनकी 86 वीं जयंती के मौके पर झारखंड प्रदेश के बोकारो जिला के हद में बेरमो स्थित मेघदूत रेडियो लिशनर्स क्लब की ओर से उन्हें याद कर ऑनलाइन भावभीनी श्रद्धा-सुमन अर्पित की गयी। पार्श्वगायक कपूर ने अपनी फिल्मी कैरियर व गायिकी क्षेत्र में हिंदी, बंगला, मराठी, तमिल भाषा मे हजारो गाने गाए। उन्होंने राष्ट्रीय व धार्मिक भजनों को अपने दमदार और सुरीली आवाज से पीरोया है। सबसे मजे की बात तो यह कि बीते 42 वर्ष पूर्व 1979 में बोकारो जिला के हद में ताप विद्युत केंद्र चन्द्रपुरा के मैदान में उनके नाम पर हुए आयोजन ‘महेंद्र कपुर नाइट्स’ में वे गायिका उषा तिमोती के साथ यहां शिरकत किया था। वह यादगार पल यहां के रहिवासियों के जेहन में आज भी है।
ज्ञात हो कि उक्त दिवस को उस मंच पर जब महेंद्र कपुर माईक सम्हाले हुए थे तो अचानक एक छोटा बच्चा उनका पैर पकड़कर 1978 में रिलीज फ़िल्म ‘पति पत्नी और वो’ का उनके द्वारा गाये हुये गाना ‘ठंडे ठंडे पानी मे नहाना चाहिए’ को गाने की फरमाइश की। जिसे उन्होंने गाया भी था। महेंद्र कपुर गायिकी से आज भी लाखों, करोड़ो संगीत प्रेमियों के दिल मे बसे हुये है। उनके गाये हुए ‘मेरे देश की धरती सोना उगले, चलो एकबार फिर से अजनबी बन जाएं हमदोनो, नीले गगन के तले धरती का प्यार पले, तुम अगर साथ देने का वादा करो, नही बस और नही गम के प्याले और नही, लाखो है यहां दिल वाले, अबकी बरस धरती की रानी, बदल जाये अगर माली चमन होता नही खाली, आधा है चंद्रमा रात आधी, अंधेरे में जो बैठे हैं, दिल ही दिल मे ले लिया दिल, जीवन चलने का नाम, ये जाने चमन तेरा गोरा बदन, तेरे संग प्यार मैं नही तोड़ना, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है के अलावे भी हजारों गाने हैं जिसे सुनकर आज भी मंत्रमुग्ध हों जाना स्वभाविक है।
उनकी जन्म जयंती पर ऑनलाइन उन्हें याद करने वालों में बेरमो से लिशनर्स क्लब के उपाध्यक्ष अजित कुमार जायसवाल, डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह, निमाय सिंह चौहान, नौशाद परवाना, अनिल कुमार पाल, उमेश घायल, रामाधार विश्वकर्मा, लुधियाना से क्लब अध्यक्ष मनजीत कुमार छाबड़ा, बीनू छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, गुजरात से चांदनी पटेल, महाराष्ट्र से सुनैना, लखनऊ से योगेश, बोकारो से अंजली सोरेन, पूनम शर्मा आदि शामिल थे।
456 total views, 1 views today