एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया (Coal India) द्वारा वार्षिक पुरस्कार के लिए बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी एरिया के जीएम (GM) का चयन किया गया है। कोल इंडिया के विभिन्न कंपनियों के मझौले क्षेत्र की श्रेणी में सीसीएल ढोरी एरिया का स्थान रहा है। कोयला मंत्री द्वारा पुरस्कार के रूप मे ढोरी महाप्रबंधक को 5 लाख नगद के साथ सम्मानित किए जाएंगे।
इस सूचना के बाद ढोरी क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। यूनियन प्रतिनिधियों ने 23 जून को महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर जीएम मनोज कुमार अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर हर्ष व्यक्त किया।
मौके पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि ढोरी एरिया को मिले अवार्ड के लिए क्षेत्र के तमाम मेहनतकश अधिकारियों, कर्मचारियों, ट्रेड यूनियन के नेताओं, विस्थापितों, ग्रामीणों के अलावा एरिया जुड़े सभी रहिवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नई प्लानिंग से काम होगा तथा एरिया उत्पादन के मामले में और भी बेहतर करेगा।
जीएम ने कहा कि ढोरी एरिया के गिरिडीह, कबरीबाद, पिछरी और अंगवाली कोलियरी से कोयला उत्पादन शुरू कराने की प्रक्रिया चल रही है। एएडीओसीएम परियोजना में शीघ्र हाईवॉल माइनिंग शुरू होगी। फिलहाल सीसीएल के किसी भी माइंस में हाईवॉल माइनिंग नहीं है। हाईवॉल माइनिंग के स्थान पर करीब 35 लाख टन कोयला मिलने की संभावना है।
राकोमयू सीसीएल जोन के अध्यक्ष गिरजाशंकर पांडेय ने कहा कि महाप्रबंधक अग्रवाल सुरक्षा को ध्यान में रखकर विपरीत परिस्थिति में भी कोयला उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन में उनके यूनियन का पूरा सहयोग रहेगा।
राष्ट्रीय (National) कोयला मजदूर यूनियन, कोलफिल्ड मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन, अखिल झारखंड श्रमिक संघ, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी महाप्रबंधक को गुलदस्ता देकर हर्ष व्यक्त किया।
मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार (SOP Pratul Kumar), एसओएम एके झा, पीओ बी के गुप्ता, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओसी उज्जवल कुमार, मैनेजर रंजीत कुमार, एफएम राजीव कुमार सहित यूनियन के क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान, राजेश्वर सिंह, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, आदि।
मुरारी सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, प्रदीप सिंह, मनोज ठाकुर, महफूज आलम, भीम महतो, बैजनाथ महतो, कुंज बिहारी प्रसाद, नरेश महतो, जवाहर लाल यादव, महेंद्र चौधरी, रमेश स्वर्णकार, महेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
142 total views, 4 views today