फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। कांग्रेस (Congress) के युवा नेता निवास कुमार को अच्छा कार्य करने के लिए कांग्रेस संगठन में बीते 5 अप्रैल को पहली बार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड सहकारिता विभाग का प्रख़ंड अध्यक्ष बनाया गया था।
इनके नेतृत्व में जरीडीह प्रखंड में संगठन को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया गया। इनके महत्त्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए झारखंड प्रदेश के विभागीय अध्यक्ष बबलू शुक्ला, प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता द्वारा निवास कुमार को बोकारो जिला का अतिरिक्त संगठन प्रभारी बनाया गया है।
निवास को जिला प्रभारी बनाये जाने पर सहकारिता विभाग के कार्यकर्त्ताओ में खुशी फैल गई है। कार्यकर्ताओं ने 8 सितंबर को उनके टांड़मोहनपुर स्थित आवास पर पहुंचकर बधाई दिया तथा उनका स्वागत करते हुए मिठाई खिलाया।
बधाई देने वालों में मुख्य रुप से प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष विकास प्रमाणिक, सचिव नरेश कुमार गोस्वामी, सह सचिव रामकिशुन सिंह, युवा कांग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव राजू सिंह, अविनाश महतो, महावीर ठाकुर, संजीत सिंह, धनी लाल बेसरा, दिवाकर रवानी, विशाल रवानी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार लहेरी, नरेश किस्कू आदि शामिल थे।
484 total views, 1 views today