ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के तेनुघाट पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम घोषणा होने के बाद तेनुघाट पंचायत के मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय विजय घोषित हुए।
बताते चलें कि मुखिया नीलम श्रीवास्तव पहली बार तेनुघाट पंचायत की मुखिया बनी। वही अजीत कुमार पांडेय भी पहली बार पंचायत समिति सदस्य बने। इनकी जीत पर सुरेश श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव, नरेश श्रीवास्तव, ममता देवी, सुजाता प्रसाद सहित तेनुघाट के कई गणमान्य रहिवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
वही अपनी जीत के बाद मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय ने तेनुघाट की जनता को साधुवाद दिया। जबकि गोमियां प्रखंड के सरहचीया पंचायत की मुखिया बिंदु देवी ने 18 मई को हुए मतगणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुड़िया देवी को कड़े मुकाबले में 11 वोट से हराकर अपनी सीट को सुरक्षित रख पाई। वही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गुड़िया सिंह ने जीत दर्ज की।
जीत के बाद मतगणना केंद्र (Counting Center) के बाहर मुखिया बिंदु देवी एवं पंचायत समिति सदस्य गुड़िया सिंह के समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात मतगणना केंद्र से निर्वाचित प्रमाण पत्र लेकर आने के बाद सरहचीया पंचायत की जनता ने गाजे-बाजे एवं अबीर गुलाल लगाकर बिंदु देवी एवं गुड़िया सिंह जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान कर दिया। मुखिया बिंदु देवी एवं पंचायत समिति सदस्य गुड़िया सिंह सरहचीया पंचायत के जनता के प्रति आभार प्रकट किया है।
590 total views, 1 views today