कथारा वाशरी में पीआरडब्ल्यू के पद पर कार्यरत श्रमिकों का एकमुश्त टाइम रेटेड के पद पर समायोजन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा वाशरी में कार्यरत पीआरडब्ल्यू के पद पर कार्यरत श्रमिक पूर्व में जारंगडीह परियोजना तथा गोविंदपुर परियोजना के भूमिगत खदान से कथारा वाशरी स्थानांतरित हुए थे।
टाइम रेटेड में समायोजन होने से अब उनके भविष्य में पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। जिससे उनका सही सदुपयोग हो सकेगा। उक्त बातें 2 सितंबर को इंटक से संबद्ध श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने दी।
सिंह ने कहा कि सीसीएल मुख्यालय द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त होने के उपरांत क्षेत्रीय प्रबंधन के अनुमोदन से कथारा वाशरी परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के टाइम रेटेड में समायोजन होने पर श्रमिकों में हर्ष की लहर है।
राकोमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित कथारा वाशरी शाखा अध्यक्ष मोहम्मद कयूम, शाखा सचिव रंजय कुमार सिंह ने परियोजना पदाधिकारी के. मुरली बाबू को बधाई देते हुए श्रमिकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
श्रमिक सिंह ने कहा कि पूर्व में इस मामले को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने सीसीएल मुख्यालय में सीएमडी, डीपी तथा जीएम (पीएंडआईआर) के समक्ष इस मामले का निपटारा किये जाने का निवेदन किया था। इसी के आलोक में कथारा वाशरी प्रबंधन द्वारा एकमुश्त 50 पीआरडबल्यू को टीआर में प्रोन्नत किया गया है।
247 total views, 1 views today