प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अपने जमाने के मशहूर फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान 3 फरवरी को 84 वर्ष की हो गयी। इनका जन्म 3 फरवरी 1938 को हुआ था।
अपने जमाने में वहीदा ने सुनील दत्त, गुरुदत, देवानंद, राजेंद्र कुमार, राजकुमार, धर्मेंद्र, राजकपूर, दिलीप कुमार आदि प्रख्यात अभिनेताओं के साथ कई लोकप्रिय फिल्मों में यादगार अभिनय किया है।
वहीदा रहमान ने वर्ष 1958 में सोलहवां साल, 1962 में बात एक रात की एवं बीस साल बाद, 1963 में फिल्म मुझे जीने दो, 1964 में कोहरा, 1965 में गाईड, 1966 में तीसरी कसम, 1968 में नील कमल, फिर सीआईडी, शतरंज, मन की आंखें, मेरी भाभी, राम और श्याम आदि फिल्मों में अभिनय का छाप छोड़ा है। उसे दर्शक कभी भुला नहीं सकते।
इसके साथ ही 3 फरवरी 1952 को मशहूर चरित्र अभिनेत्री दीप्ति नवल की भी जन्मदिन है। दीप्ती 69 वर्ष की हो गयी है। ज्ञात हो कि दीप्ति नवल काफी वर्षो से अभिनय से रुख हटा लिया है, लेकिन इनके द्वारा अबतक की भूमिका काफी सराहनीय रहा है।
उनकी चर्चित फिल्म चश्मे बद्दूर, साथ साथ, कथा, किसी से ना कहना, लिस्टन अमाया, अंगूर आदि शामिल है। आज दोनो अभिनेत्रियों को जन्मदिन की ऑनलाइन (Online) शुभकामना संदेश भेजने वालों में लुधियाना से मेघदूत लिस्नर्स क्लब (Meghadoot Listeners Club) के अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, बीनू छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, बेरमो से उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, आदि।
महेंद्र विश्वकर्मा, अमित छाबड़ा, दिनेश जोशी, अनिता जोशी, अनिल पाल, निरंजन दत्त, अशोक जैन, धनबाद से रामचंद्र गुप्ता, रांची से मो नौशाद खान, महाराष्ट्र ( से सुनैना, गुजरात से चांदनी पटेल, बिपिन मेहता आदि के नाम शामिल है।
367 total views, 1 views today