ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तीन दिनों तक चलने वाले गिरिडीह जिला के हद में अरगाघाट स्थित बनारसी फील्ड परिसर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बीते 23 फरवरी की रात्रि भंडारे के साथ समापन हो गया।
गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बीते 21 फरवरी को कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। वहीं 22 फरवरी को पूजन मूर्ति अधिवास आदि का कार्यक्रम पूरी विधि सम्मत तरीके से किया गया। जबकि 23 फरवरी को अंतिम दिन हवन पूर्णाहुति तथा भंडारे का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार 23 फरवरी की दोपहर से शुरू हुआ भंडारा देर रात्रि तक चला। भंडारा में हजारों की संख्या में भक्तजनों ने मौके पर पहुंचकर बजरंगबली की प्रतिमा के दर्शन किए तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूरे मंदिर तथा आसपास के क्षेत्र को आकर्षक रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। जिससे उक्त मंदिर काफी दर्शनीय नजर आ रहा था।
मौके पर शिव हनुमान सेवा समिति के सचिव अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि तमाम मोहल्ले वासियों तथा शिव सेवा समिति के सदस्य गणों के सहयोग से ही इतने बड़े प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा सका। इसके लिए उन्होंने सभी को साधुवाद दिया।
मौके पर मौजूद शिव हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारी प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि यह मंदिर सबसे पुराना बजरंगबली का मंदिर है। जिसका सभी के सहयोग से जीर्णोद्धार किया गया तथा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।
पूरे महोत्सव को सफल बनाने में शिव सेवा समिति के पदाधिकारी राजेश शर्मा, कृष्णा प्रसाद, मनीष कुमार सिन्हा, टीटू कुमार सिन्हा, जुगल सिंह, मनोज सिन्हा सहित कई गणमान्य सदस्यगण तथा मोहल्ले वासियों का सराहनीय सहयोग रहा।
149 total views, 1 views today